उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रहिमालन का पुरवा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में मां बेटे घायल हो गए। दोनों को घायल अवस्था मे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रहिमालन का पुरवा गांव निवासी स्वर्गी फूल सिंह का 45 वर्षीय पुत्र अनिल का अपने परिवारिक विकास के पुत्र मदन से विवाद में मारपीट होने लगी तो दोनों के बीच-बचाव में पहुंची अनिल की मां शांती देवी दोनों माँ बेटा घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को स्थानीय थाने पहुंचे। पुलिस ने उनको इलाज और मेडिकल के लिए हुसेनगज सीएचसी पहुंचाया।

जहाँ डॉक्टर ने घायलों का मेडिकल करने के बाद प्राथमिक उपचार कर सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेज दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है। घायल अनिल ने बताया की मदन हमारा पारिवारिक भतीजा लगता है। हम लोगो के साझे में एक ट्यूवेल लगा है खेत मे पानी लगाने को लेकर हम लोगो के बीच विवाद में गाँव निवासी धीरेन्द्र, मनी, व संजय मदन के साथ मिलकर हमको मार रहे थे बीच-बचाव करने मेरी माँ पहुंची तो उसको भी मार पीट दिया। जिससे हम और हमारी माँ दोनों घायल हो गए है। थाने में चार लोगों के खिला तहरीर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By