उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैगंज थानां क्षेत्र के सात मील की समीप आमने-सामने से हुई बाइको की भिड़ंत में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि एक को मामूली चोट आई। घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी एम्बुलेन्स को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एम्बुलेन्स सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत एक को मृत घोषित करते हुए बाकी घायलों का इलाज कर रहे है।

जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के मटियारा गाँव निवासी मटठु का 30 वर्षीय पुत्र राम चंद व जमरावां निवासी भोलई का 25 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह बाइक पर सवार होकर किसी काम से फतेहपुर आ रहा था। जब वह सात मील के आगे पहुंचा तभी सामने से हथगांम थानां क्षेत्र के खराहरा गाँव निवासी श्री चंद का 18 वर्षीय पुत्र कार्तिक यादव थरियांव थानां क्षेत्र के उदई सरायं गाँव निवासी नत्थू का 18 वर्षीय पुत्र अपने दोस्त कुलदीप के साथ बाइक पर सवार होकर हुसैनगंज जा रहा था।

दोनों बाइको की जोरदार भिड़ंत हो गई बाइको की भिड़ंत में कार्तिक, राम चंद, पप्पू सिंह तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जब कि कुलदीप मामूली रूप से चोटिल हो गया। घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी एम्बुलेन्स को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एम्बुलेन्स सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर जाँच के उपरांत कार्तिक को मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखा दिया। वही घायलों को भर्ती कर इलाज कर रहे थे तभी घायल पप्पू के परिजन सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों को रेफर करा कर कानपुर मेडिकल कॉलेज लेकर चले गए।

वही मृतक कार्तिक के परिजनों ने बताया मृतक थरियांव में कॉपी किताब की दुकान किये था उधारी का पैसा वसूलने अपने दोस्त कुलदीप के साथ बाइक से हुसैनगंज जा रहा था तभी यह हादसा हो गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By