उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध नियंत्रण अभियान व जुर्म के रोकथाम एंव वांछित अपराधीयो के तलाश के अभियान में सुल्तानपुर घोष थाने की पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोरी की 10 बाइको के साथ पाँच आरोपियो को तीन अवैध तमंचा ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी थरियांव थानां क्षेत्र के धर्मदासपुर गाँव निवासी इन्दल का 24 वर्षीय पुत्र वीर सिंह,

सुल्तानपुर घोष थानां क्षेत्र के इजूरा बुजुर्ग गाँव निवासी स्व0 अब्दुल सलाम का 20 वर्षीय पुत्र मो0 इरफान, रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थानां क्षेत्र के बिकई गांव निवासी मो0 इरशाद का पुत्र मो० चांद, सुल्तानपुर घोष थानां क्षेत्र के सोहदमऊ गाँव निवासी, इस्लामुद्दीन का 29 वर्षीय पुत्र सैफुल्ला, खखरेरू थानां क्षेत्र के कुड़ी मोहल्ला निवासी पिताम्बर का 32 वर्षीय पुत्र हसमत अली सभी गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है जिन पर पूर्व में कई केश दर्ज है। आरोपी गिरोह बनाकर आसपास के जनपदों में खड़ी बाइक चोरी कर बेचने व छिनैती लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By