उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के नौबस्ता गंगा घाट के समीप स्थित खाकी बाबा आश्रम में श्री श्री 1008 श्री महन्त बालक दास जी महाराज के नेतृत्व में भब्य कलश यात्रा निकाल कर जन संदेश दिया गया। और कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है। खागा तहसील क्षेत्र नौबस्ता गंगा घाट समीप स्थित खाकी बाबा आश्रम में कार्यक्रमों का शुभारंभ कराते हुए
इस कार्यक्रम के आयोजक श्री श्री 1008 श्री महन्त राम बालक दास जी महाराज ने बताया कि श्री पुरूषोत्तम मास महोत्सव का शुभारंभ 17 जुलाई 2023 दिन सोमवार से शुरू किया गया है। और इसका समापन 16 अगस्त 2023 दिन बुधवार को किया जाएगा। और इन्होंने बताया कि प्रवचन का कार्यक्रम 13 अगस्त 2023 से 15 अगस्त तक चलेगा।
और श्री राम चरित मानस नवाह् परायण 8 अगस्त 2023 से 15 अगस्त तक चलेगा।रामायण मण्डप का समय प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक रखा गया है। पंचकुंडात्मक श्री राम महायज्ञ कलस यात्रा 9 अगस्त 2023 दिन बुधवार से निकाल कर 15 अगस्त 2023 दिन मंगलवार तक चलेगा। तथा इन्होंने बताया कि दिनांक 16 अगस्त को समोपनोपरांत वृहद भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर आगंतुकों में श्री श्री 1008 श्री महन्त विश्व भूषणदास जी महराज,रामायणी चिरगांव झांसी,श्री श्री 1008 श्री महन्त महावीर दास ब्रम्हचारी, पारीछा श्री हेमलता रामायणी पटगुवा झांसी, राघवेन्द्र दास जी रामायणी नौगांव,श्री श्री 1008 श्री धनुषधारी दास जी महाराज लोहरगांव झांसी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
