उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि दीवानी न्यायालय में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर कमलो द्वारा ध्वाजारोहण कार्यक्रम के साथ-साथ

हर घर तिरंगा अभियान की निकाली गयी शोभा यात्रा। उक्त कार्यक्रम में अखिलेश कुमार पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट न0-01, प्रमोद कुमार गंगवार विशेष न्यायाधीश, एस0 सी0 एस0 टी0, विनोद कुमार चौरसिया,

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अनिल कुमार VI विशेष न्यायाधीश, ई.सी.एक्ट, विनय तिवारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ0 टी0 सी0, प्रथम, नित्या पाण्डेय अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अविजीत भूषण, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ0 टी0 सी0, द्वितीय,

राजबाबू मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रोमा गुप्ता, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, महेन्द्र सिंह पासवान, सिविल जज सीनियर डिवीजन/एफ0टी0सी0, अनुपम कुशवाहा, अपर सिविल जज जू0डि0, कोर्ट न0-01, प्रत्यूश गुप्ता न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय बिन्दकी, अंकिता सिंह तृतीय, अपर सिविल जज जू0डि0, कोर्ट न0 -02,

भावना साहू सिविल जज जूनियर डिवीजन एफ0टी0सी0/सी0ए0डब्लू0, अरुण कुमार, सिविल जज जू0डि0 जे0एम0 खागा- कु0 श्वेता सिविल जज जू0डि0/एफ0टी0सी0 एवं जनपद न्यायालय में कार्यरत समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जनपद न्यायाधीश ने अवगत कराया कि इस दिन हमारा देश आजाद हुआ था।

आज वीरो के बलिदान के बदौलत में हम स्वतंत्र है। हमे संविधान द्वारा बनाये गये नियमो का पालन करना चाहिये, द्वेष और ईर्श्या को मन में नही रखना चाहिये एवं सभी धर्म, जाति एवं समुदाय को एकता के साथ जीने हेतु प्रेरित किया गया एवं समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारीगणो को आभार व्यक्त किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By