उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हाथगांम थानां क्षेत्र के कनकपुर गाँव मे सासुराल आया युवक घर का गेट बंद करते समय बिजलीं के करन्ट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। तुरन्त उसके ससुराली जन इलाज के लिए उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसको मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार औंग थानां क्षेत्र के खदरा गांव निवासी बालकृष्ण उर्फ राजेश का 20 वर्षीय पुत्र अमित रक्षाबंधन के दो दिन पूर्व अपनी पत्नी के साथ हाथगांम थानां क्षेत्र के कनकपुर गांव अपनी ससुराल गया था। बीती रात ससुराल में वह घर का गेट बंद करने लगा। तभी लोहे के गेट में बिजलीं का तार कही छू रहा था। गेट बंद करते समय अमित को बिजलीं के करन्ट ने अपनी चपेट में ले लिया करन्ट की चपेट में आने से अमित गम्भीर रूप से झुलस गया। तुरंत उसके ससुराली जन इलाज के लिए उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत अमित को मृत घोषित कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
