उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थानां क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण , निष्कर्षण व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज स्थानीय पुलिस व आबकारी टीम द्वारा चौकी नौबस्ता के अंतर्गत गोदईयापार गाँव मे दबिश दी गई। गांव के संतोष कुमार पुत्र स्व0 जगरुप निवासी गोदईयापार थाना सुल्तानपुर घोष व बसंती पत्नी रामकेश निवासी गोदईयापर थाना सुल्तानपुर घोष व अवधेश पुत्र भोले निवासी गोदईयापर थाना सुल्तानपुर घोष व सुलेखा पत्नी स्व0 पप्पू निवासी गोदईयापर थाना सुल्तानपुर घोष के पास से करीब 75 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1.5 किवंटल लहन बरामद कर नियमानुसार विधिक कार्यवाई की गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By