उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिन्दकी कोतवाली क्षेत्रा में नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा एवं मोबाइल फोन लूट की घटना का पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा कर दिया। दो शातिर लुटेरे लूट के ई-रिक्शा व मोबाइल फोन एवं नकदी 430 रुपये, एक अदद लेडीज बैग रंग नीला व एक अदद पासबुक बैंक आफ बड़ौदा व एक अदद आधार कार्ड सहित गिरफ्तार किया गया। देवेन्द्र कुमार द्वारा करीब 3.00 बजे अपनी ई-रिक्शा पर पहरवारपुर से बिन्दकी के लिए 04 सवारी लेकर जाते समय रास्ते में ई-रिक्शा रोककर सवारियों द्वारा चाट व कोल्ड्रिंक लेकर खाये तथा चालक को कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। कुछ दुर चलने पर ई-रिक्शा चालक से मारपीट कर मोबाइल, रुपये व ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने बिन्दकी कोतवाली दर्ज कराई थी।
पुलिस ने घटना में संलिप्त संलिप्त 02 आरोपी रोशन अवस्थी 20 वर्षीय पुत्र राज बिहारी अवस्थी निवासी योगेन्द्र बिहार मोहल्ला खाण्डेपुर दयानन्द स्कूल के पीछे थाना हनुमन्त बिहार जनपद कानपुर नगर व अभिषेक गुप्ता 19 वर्षीय पुत्र चन्द्रभान गुप्ता निवासी मोहल्ला सागरपुरी जयभारत स्कूल के पीछे थाना हनुमन्त बिहार जनपद कानपुर नगर को मुखबिर की सूचना पर महुआ के बाग के पास से गिरफ्तार कर घटना में लूटा गया माल बरामद कर लिया। जबकि दो आरोपी शिवम सोनी उर्फ छोटू पुत्र मुन्ना सोनी निवासी ग्राम बहरौली बिन्दकी कोतवाली व सूरज बाजपेयी उर्फ भोला पुत्र कृष्ण बाजपेयी निवासी 137 संजय गांधी नगर थाना हनुमंत विहार जनपद कानपुर नगर। फरार है उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
