उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली व थारियांव थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता। थाना थरियांव क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी के दो ट्रैक्टर मय ट्राली एवं अवैध तमंचा कारतूस सहित 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक ललौली व उनकी टीम एवं थरियांव पुलिस द्वारा थाना थरियांव क्षेत्र में हसवा एवं रामपुर से ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने की घटना के सम्बन्ध में मुखबिर सूचना पर वाहिदपुर रोड़ ईट भट्टे से संदिग्ध 06 व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया गया एक ब्यक्ति मौके से भागने में सफल हो गया। पकड़े व्यक्तियों में से करन पासवान से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। जिससे कड़ाई से पूछताछ पर थाना थरियांव क्षेत्र के ग्राम हसवा व रामपुर से ट्रैक्टर ट्राली चोरी की घटना स्वीकार किया गया तथा उनकी निशादेही पर चोरी की बिक्रय की गयी एक ट्रैक्टर ट्राली थाना हथगांव के ग्राम कसरहा का पुरवा निवासी राजेश लोधी पुत्र रामेश्वर के घर से बरामद कर कब्जे में लिया गया। बरामद ट्रैक्टर ट्राली की सूचना वादी को होने पर आकर अपने ट्राली ट्रैक्टर की पहचान की गयी। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना ललौली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। चोरी हसवा में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने विजयभान सिंह पुत्र लाल सिंह सेंगर निवासी हसवा की खड़ी ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत स्थानीय थाने दर्ज कराई गई थी। उसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर 25 वर्षीय करन पासवान पुत्र मातादीन पासवान निवासी कृष्णानगर पश्चिमी थाना ललौली, 24 वर्षीय शिव वर्मा पुत्र शिवराम निवासी गोकुलपुर थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर हाल मुकाम 80/07 राधानगर बक्सपुर थाना राधानगर, 22 वर्षीय अजय पटेल पुत्र गंगा प्रसाद निवासी रेल बाजार थाना कोतवाली, 23 वर्षीय राजीव गुप्ता पुत्र स्व0 जवाहर लाल गुप्ता निवासी रेल बाजार थाना कोतवाली, 22 वर्षीय अनुज पासवान पुत्र स्वo विकास पासवान निवासी सर्वोदयनगर कस्बा बहुआ थाना ललौली, 32 वर्षीय नितिन सिंह पुत्र नरसिंह गौर निवासी अकिलाबाद थाना ललौली को गिरफ्तार किया गया। जबकि आरोपी के साथी राजेश लोधी पुत्र रामेश्वर निवासी कसरहा का पुरवा मजरे सुलेमाबाद थाना हथगाम, दीपक पुत्र अज्ञात निवासी सुखाई सिमरा थाना थरियावं फरार है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है और गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
