उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा के समीप एनएच-2 में शनिवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 30 वर्षीय बाइक सवार अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के गौतमनगर मोहल्ला निवासी सुरेश सिंह का पुत्र रवि सिंह खागा कस्बा स्थित सेंट मेरी स्कूल में अध्यापक है। शनिवार की शाम लगभग चार बजे बाइक से वापस घर आ रहा था। जैसे ही वह हसवा के समीप एनएच-2 पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गम्भीर रूप घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल अध्यापक को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पिस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
