उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के काज़ी शहर फरीद उददीन कादरी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि अल्लाह ताला ने अपने हबीब हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्ल को दुनिया की सबसे बड़ी नेमत बनाकर भेजा और जब किसी को कोई नेमत मिलती है तो वो खुशिया मनाता है और आक़ा कीं आमद तो सारी नेमतो से बढ़कर है लिहाजा उनकी आमद के मौके पर खूब खुशियां मनाना चाहिए। कहा मुस्लिम समाज के लोगों का खुशिया मनाने का अमल इस तरह से होना चाहिए कीं गरीबों, मिसकीनो और यतीमो कीं मदद करे मरीज व मुसाफिर और जरूरत मंदो कीं जरूरत पूरी करे कमज़ोर का सहारा और बेवाओ के मदद ग़ार बने कीं यह खुशिया मनाने और अल्लाह ताला के शुक्र का बेह्तरीन ज़रिया है काज़ी शहर कादरी ने कहा कीं मुस्लिम समाज के लोग इस बात का ख्याल रखे कीं सजावट करने और जुलूस निकलने मे किसी को तकलीफ न होने पाए खुसूसियत के सात बिरादराने वतन के ज़ज्बात का खास ख्याल रखे गलियाँ, और मौहल्ला सजाने मे भीं ये ख्याल रखे कीं किसी कीं गाड़ी निकलने या चलने मे दुशवारी ना हो, अपने घरों और गलियों को सजाएँ रोशनी और चिरागां का इहतेमाम करे और बारह रबी ऊल अव्वल शरीफ के दिन बाअदब जुलूस मे शामिल हो। उन्होंने कहा कीं जो पैग़म्बर सारी कायनात के लिए रहमत, नेमत, उलफतो मोहब्बत और अमनो शांति का पैकर बन कर तशरीफ लाए उनकी आमद के मौके पर मुस्लिम समाज के लोग यह अहद करे कीं हमे वो काम करना है जिसके लिए पैग़म्बरे इस्लाम ने हमे तालीम दीं है।
जुलूस ए मोहम्मदी 28 सितम्बर 2023 को निकाला जाएगा फरीद उददीन कादरी काज़ी शहर फतेहपुर।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
