उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में मध्य प्रदेश से लूट की घटना को अंजाम देने आए चार लूटेरो को एसओजी और कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर लूटेरो को पकड़ते हुए लूट का पैसा बरामद कर खुवासा कर दिया। आपको बताते चले कि यह लूटेरे मध्य प्रदेश से दो रेसर बाइक खरीदकर जिले में लूट की घटनाओ को अंजाम देने के लिए आये थे। सदर कोतवाली के पुरानी तहसील में रजिस्ट्री आफिस में आये रूप चंद्र शुक्ला से पैसों से भरा बैग लेकर रफू चक्कर हो गए। वही इनके एक साथी को पब्लिक ने पकड़ धुनाई कर पुलिस को सौप दिया। कोतवाली पुलिस और एसओजी ने सूचना पाकर दौड़ा लिया। जिन्हें नौवाबाग के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं और पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया। कि पकड़े गए राजस्थान बारा जनपद के छवड़ा थानां क्षेत्र निवासी प्रकाश सिसौदिया का 20 वर्षीय पुत्र राजमल सिसौदिया, मध्य प्रदेश जनपद राजगढ़ थानां बोड़ा के कड़िया निवासी भारत सिंह सिसौदिया का 23 वर्षीय पुत्र असवंत सिसौदिया उर्फ कल्लू, मध्य प्रदेश जनपद राजगढ़ थानां बोड़ा के गुलखेड़ी निवासी नेहरू लाल सिसौदिया का 31 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र कुमार सिसौदिया, मध्य प्रदेश जनपद राजगढ़ थानां बोड़ा के कड़िया निवासी नाथू लाल का 37 वर्षीय पुत्र मेहताब सिंह सिसौदिया को पकड़ा गया है यह अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग के चारो सदस्य है। जिनके पास से लूट का 25 हजार रुपये और तीन अवैध असलहे के साथ दो नई TVS की रेसर बाइक बदमद हुई है। यह बाइक विगत 10 दिन पूर्व मध्यप्रदेश से खरीद कर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आये थे। जिन्हें पकड़ कर खुलासा किया गया है। इनका आपराधिक इतिहास का खुलासा मध्यप्रदेश के कड़िया थाना के बोड़ा जनपद से संपर्क साध कर खंगाला जा रहा है ।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By