उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के बडनपुर गांव में पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट दिया। पीड़िता ने जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से किया तो तहरीर मिलते ही पुलिस पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बडनपुर गांव निवासी पदुम ने अपनी 24 वर्षीय पत्नी सुमन को बेरहमी से पीट दिया। जिसकी लिखित शिकायत सुमन ने स्थानीय पुलिस से किया तो तहरीर मिलते ही पुलिस उसको मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

वही पीड़िता के साथ जिला अस्पताल पहुंचे असोथर थानां क्षेत्र के जरौली गाँव निवासी पीड़िता का भाई सूरज भान पुत्र राम सजीवन ने बताया हमने अपनी बहन सुमन की शादी चार वर्ष पूर्व राधा नगर थाना क्षेत्र के बड़नपुर गाँव निवासी पदुम के साथ किया था। शादी के पता चला कि वह शराब पीने का आदी है। आये दिन शराब पीकर हमारी बहन के साथ मारपीट करता है। और मोटर साइकिल की माँग करता है जिसकी सिकायत स्थानीय थाने में करने पर थाने में तीन बार सुलह हो चुकी है उसके बाद भी आये दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है। कल भी थाने में समझौता हुआ था आज फिर मारा पीटा है जिसमे उसकी 3 माह की बच्ची नेहारिका भी चोटिल हो गई है पुलिस को मारपीट की तहरीर दिया है। मेडिकल करने जिला अस्पताल पीड़िता के साथ भाई सूरज भान और भाभी अनिता दोनों मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By