उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ग्रामों में मनरेगा से कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने जनपद में मनरेगा से ग्रामों में कराए गए कार्यों की समीक्षा विकास खंडवार की। उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि जिन विकास खंडों में मनरेगा कार्यों की भौतिक प्रगति काम है उनकी रिपोर्ट बनाकर लगातर समीक्षा करे साथ ही रिपोर्ट से अवगत भी कराए। मनरेगा के तहत कराए गए कार्य खंड विकास अधिकारी अपने अपने ग्रामों में कराए गए कार्यों का निरीक्षण करे और आख्या रिपोर्ट से अवगत कराए। क्रियाशील जाब कार्ड धारकों के सापेक्ष 100 दिन का रोजगार जिन कार्ड धारकों का नहीं पूरा हुआ है सर्वे कर चिन्हित करते हुए 100 दिन का कार्य पूरा कराया जाय। उन्होंने कहा कि चयनित अमृत सरोवरों के सापेक्ष जिन अमृत सरोवरों की मनरेगा से आईडी नहीं बनी है का आईडी बनवाकर कार्य पूरा कराया जाय।

ग्राम पंचायतों में जो खेल का मैदान बनाया गया है, का समय समय पर निरीक्षण कर देखभाल करे। मनरेगा के तहत परिषदीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का कार्य शेष है पूरा कराया जाय। उन्होंने खंड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया कि मनरेगा के तहत कराए जा रहे व होने वाले कार्यों की निगरानी बनाए रखे, इस कार्य में लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित खंड विकास अधिकारी, एपीओ उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By