उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के चक हांता गाँव मे पुराने मकान की दिवार से टीन शेड उतारते समय दिवार गिरने से पिता-पुत्र मलवे में दब गए। घर गिरने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो सभी ने दौड़कर दोनों को मलवे से बाहर निकाल कर घायल अवस्था मे इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के चक हांता गाँव निवासी स्व. मुख्तार हुसैन का 70 वर्षीय पुत्र कमाल हुसैन व उसका 30 वर्षीय पुत्र इमरान हुसैन दोनों पिता-पुत्र अपने पुराने घर का नया निर्माण करने के लिए दिवार से टीन शेड उतार रहे थे। तभी अचानक पूरानी कच्चे गारे से बनी दिवार भरभरा कर गिर गई। जिसमे पिता-पुत्र दोनों दिवार के मलवे में दब गए।
घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो तुरन्त सभी ने दौड़कर मलवे में दबे पिता कमाल हुसैन व पुत्र इमरान हुसैन को बाहर निकाल कर घायल अवस्था मे इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल पिता-पुत्र को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
