उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में एक इमरजेंसी केस में जिले के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती रुद्रांश पुत्र शिवम मालवा कस्बा निवासी बच्चे को अचानक बुखार आ जाने के कारण बच्चे को प्लेटलेट्स और रक्त की कमी हो गयी। डॉक्टर ने इलाज के दौरान बताया बच्चे को 200 एम एल ताजे बी पॉजिटिव रक्त की अवश्यकता है। जिससे बच्चे के पिता काफी परेशान थे जानकारी द्वारा सर्व फार ह्यूमैनिटी के पास पहुंचे, टीम के सदस्य ने देर न करते हुए केस की जांच कर सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया। ग्रुप में मैसेज करते ही राहुल कुमार जो कि देवीगंज निवासी है रक्तदान के लिए तैयार हो गए। और रात 10 बजे रक्तकेन्द्र पहुचकर अपना 29 वा रक्तदान किया। बच्चे के पिता ने टीम के सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए शिवम द्विवेदी ने अपना रक्तदान भी किया। जिससे सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम आगे भी किसी जरूरतमंद की मदद कर सके सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से गुरमीत सिंह, सौम्या सिंह व आभा रक्तकेन्द्र से श्याम मोहन तिवारी ,सनद उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By