उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थानां क्षेत्र के हस्वा कस्बे में स्थित स्कूल का विक्रम आज सुबह बच्चो को लेने अब्दुल्लापुर घुरी गाँव गया था। वहां से बच्चों को लेकर जब वापस स्कूल आने लगा तभी गाँव के समीप अचानक विक्रम के सामने बाइक चालक आ गया उसको बचाने के प्रयास में विक्रम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के हस्वा कस्बे में स्थित के० के० एकेडमी चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल का विक्रम रोज की भांति आज भी बच्चों को लेने थानां क्षेत्र के अब्दुल्लापुर घुरी गाँव गया था।
जब वह वापस आने लगा तो गाँव निवासी स्व. राम राज की 55 वर्षीय पत्नी शिव दुलारी भी उसी विक्रम में सवार हो गई। स्कूल का विक्रम जैसे ही गाँव से कुछ दूर आगे बढ़ा तभी अचानक विक्रम के सामने बाइक सवार आ गया उसको बचाने के प्रयास में विक्रम अनियंत्रित होकर पेड़ से जाकर टकरा गया। जिसमें महिला व आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसको परिजन किसी प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने लेकर चले गए है। बाकी बच्चों को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। वही घायल महिला शिव दुलारी को जिला अस्पताल में भर्ती कर डॉक्टर इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
