उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थानां क्षेत्र के एकारी मोड़ नेशनल हाईवे चौराहे के समीप स्थित नेता ढाबा के मालिक सपा नेता शहजादे उर्फ जूगुनू भैया 25 वर्षों से लगातार माँ दुर्गा विसर्जन करने वाले सैकड़ों भक्तों को प्रसाद वितरण करवाते चले आ रहे है।समाज सेवी नेता और कार्यकर्ताओं ने दूर्गा माँ भक्तों को प्रसाद देने के लिए पंडाल में खड़े हुए तो भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रसाद लेने वाले भक्तों ने माँ दुर्गा माता के जय कारे भी लगाएं। हर वर्ष की भांति इस बार भी बड़ी संख्या में क्षेत्र के सैकड़ों गावों से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद देने के लिए व्यवस्था हर वर्ष की जाती है। बुद्धवार की सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद हुई। हिंदू-मुसलिम एकता के प्रतीक बने समाजसेवी नेता शहजादे उर्फ जूगुनू भैया ने बताया कि 20 से 25 वर्षों से हर वर्ष में दो बार माँ दुर्गा माता के विसर्जन होने वाले कार्यक्रम में हमारे तरफ से सैकड़ों भक्तों को हलवा और पानी देकर रवाना करते है। अल्लाह ने सभी को एक भोजन एक कपड़े, एक खुन बना कर जन्म दिया। तो हम सबको सच्चे दोस्त बनकर भाईचारा क़ायम रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब इंसान एक दूसरे के सुख और दुख मे पहुँच जाता है।तो लोग यही कहते हैं कि अगर यह इंसान समय पर न आ जाता तो मेरी जान चली जाती। इस लिए यह भी कहा गया है कि सभी जातियों के खुन का रंग लाल है।तो ईर्ष्या क्यों आपस में रखा जा रहा है। यही कारण है कि मैं हर वर्ष सच्चा मुसलमान हो कर माँ दुर्गा के भक्तों को प्रसाद वितरण करता हूँ। जिससे मुझे सभी भाईयों से बहुत प्यार मिलता है।और तो इंसानियत के इस दौर में हर इंसान को समाज के लोगों को मदद करना चाहिए। और आपस में शांति व्यवस्था बना कर समाज के लिए सेवा करते रहना चाहिए।इस मौके पर आसिफ शहजादे, साहिल शहजादे, शाहरुख शहजादे, दिनेश मौर्य, सूरज कुमार, अर्जुन, शिवचंद, अकील, कमाल, वसीम, कामता प्रसाद, सागर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
