139 चयनित अभ्यर्थियों में 74 युवतियों व 65 युवकों को दिये गये नियुक्ति पत्र, 30 चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने लोकभवन लखनऊ में दिए नियुक्ति पत्र वहीं शेष 109 को मेडिकल कॉलेज कैंपस में दिए गए नियुक्ति पत्र, लाइव टेलीकास्ट के जरिए नियुक्ति पत्र का सजीव प्रसारण कैंपस में अन्य अभ्यर्थियों ने भी देखा
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय फतेहपुर में नव चयनित 139 स्टाफ नर्सेस का चयन हुआ है। जिसमें 30 चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं जिसका सजीव प्रसारण कॉलेज प्रांगण स्थित लेक्चर थिएटर 1 में किया गया,शेष 109 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए। कार्यक्रम का संचालन चिकित्सा महाविद्यालय फतेहपुर के प्राचार्य डॉक्टर आर पी सिंह के नेतृत्व में किया गया प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी सत्र से मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन की भी पढ़ाई प्रारंभ होगी नर्सिंग कॉलेज के लिए शासन द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है एवं कार्यदायी संस्था का भी चयन किया गया है मेडिकल कॉलेज प्रांगण में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी जिसमें 60 नर्सिंग के छात्र-छात्राएं प्रति वर्ष अध्ययन करेंगे मेडिकल कॉलेज कैंपस में ही 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्थापना की जाएगी जिसमें गंभीर एवं ड्रामा के मरीजों का उपचार किया जाएगा। वहीं आगामी सत्र 2024 से 130 बेड का अस्पताल संचालित कर दिया जाएगा जो बनकर तैयार हो गया है फर्नीचर के लिए शासन को पत्राचार किया गया है। कार्यक्रम में विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा मुखलाल पाल,अपर जिलाधिकारी सहित डॉ प्रदीप कुमार प्रोक्टर एवं विभागाध्यक्ष बायोकेमेस्ट्री विभाग डॉ नरेश कुमार विभागाध्यक्ष सर्जरी,डॉ संजीव कुमार विभागध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी डॉ प्रभा विभागाध्यक्ष स्त्री रोग विभाग मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरुष चिकित्सालय फतेहपुर डॉ पीके सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय फतेहपुर डॉ रेखा रानी एवं संकाय सदस्य व नव नियुक्त स्टाफ नर्स कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ रवीना सिंह एवं डॉ दिव्या जायसवाल एवं डॉ शालिनी उपाध्याय द्वारा किया गया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
