फतेहपुर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष राय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मंजू कुमारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती अनुराधा शुक्ला, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी विनय पाठक व जेल प्राधिकारियो के द्वारा जिला कारागार फतेहपुर का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
जनपद न्यायाधीश, फतेहपुर द्वारा जिला कारागार में चिकित्सालय, दवाओ के स्टोर रुम का निरीक्षण किया गया, जिला कारागार के अस्पताल में भर्ती बंदी मरीजो से उन्हे दवा आदि ससमय मिलने के सम्बन्ध में जानकारी की गयी, जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से समय-समय पर ओ.पी.डी. रजिस्टर एवं दवाओ के स्टाॅक रजिस्टर का समय-समय पर सत्यापन कर जांच करे कि जेल में प्राप्त होने वाली दवाओ का पूर्णतयाः प्रयोग जेल में हो रहा है अथवा नही। इसके उपरान्त जेल में बने पाकशाला का निरीक्षण किया गया। जेल निरीक्षण के दौरान पाकशाला में सफाई व्यवस्था दुरुस्त पायी गयी, पाकशाला में रोटियां बनाने के लिये बडी मशीन का प्रयोग किया जा रहा था। पाकशाला में निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि पाकशाला में फ्लाई कैचर लगाये जाना सुनिश्चित करे। संयुक्त निरीक्षण के दौरान महिला बैरक एवं बैरक संख्या 04 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि जिन बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता की आवश्यकता है उन्हे शीघ्रअतिशीघ्र विधिक सहायता दिये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करे। जनपद न्यायाधीश द्वारा जेल में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत प्लम्बर एवं इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त किये जाने पर 13 निरूद्ध बन्दियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
जेल अधीक्षक को निर्देशित कि है कि यदि किसी बंदी को कोई विधिक समस्या हो तो प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करे।

By