महिला सशक्तिकरण के तहत जिला अधिकारी अपूर्व दुबे ने PMEGP योजनांतर्गत उद्योग विभाग एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के समन्वय से जनपद-फतेहपुर में लक्ष्मी देवी को कामर्सियल लाइसेंस जारी कराते हुए नया ई-रिक्शा दिया जो मण्डल में 13वीं और जनपद में #प्रथम महिला व्यावसायिक ई-रिक्शा चालक हो गई
मेरे इस छोटे से प्रयास को आयाम तक पहुंचाने के लिए जिला अधिकारी एवं सभी सहयोगी संस्थाओं का बहुत-बहुत आभार।

By