हिमांशु के दमदार प्रदर्शन से भारतीय टेनिस बाल क्रिकेट टीम ने किया सीरीज पर कब्जा
शंकरगढ़ : इंटरनेशनल टेनिस बाल क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 का आयोजन थाईलैंड में हुआ। जिसमें भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम ने चैंपियनशिप जीत कर सीरीज पर कब्जा जमाया।

इंटरनेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 का आयोजन बैंकॉक थाईलैंड में हुआ। जिसमें भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम और थाईलैंड टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। जिसमें प्रयागराज जनपद के राजा कमलाकर इंटर कॉलेज के छात्र हिमांशु सिंह ने पहले ही मुकाबले में 49 रन की पारी खेलते हुए 1 विकेट लिया।परिणाम स्वरूप भारत ने इस मुकाबले मे तिरालिस रन से जीत हासिल की। हिमांशु ने दूसरे मुकाबले में मौके पर 2 ओवर फेंककर महज एक रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। साथ ही साथ अमन राज के साथ 16 रन की साझेदारी पारी खेलकर महत्वपूर्ण साझेदारी की। ओवरआल पूरे सीरीज में हिमांशु सिंह का दबदबा रहा। जिसके कारण थाईलैंड टेनिस बॉल क्रिकेट टीम हावी नहीं होने पायी। इस प्रकार हिमांशु सिंह को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम ने सीरीज पर कब्जा जमाया। सीरीज पर विजय हासिल करने के बाद चैंपियनशिप के आयोजक थाईलैंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन इंडो थाई 2022 ने भारतीय टीम को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। हिमांशु सिंह के साथ अमन, सौमिल्य, संकेत व हर्बल ने मौके पर साथ दिया।

By