उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव निवासी संजीव कुमार उर्फ सोनू पुत्र परशुराम ने अपनी दुध मुहे बच्ची को मंझनपुर बंबुरा गांव से झाड़-फूंक करा कर घर वापस आ रहा था। जैसे ही गांव समीप बंधवा तलाब के पास रोड पर मोड़ होने से दो बाइकों में टक्कर हो गई लोगों ने बताया कि चालक पति पत्नी आपस मे बात चीत करने के दौरान बाइक से दूसरी बाईक मे हुई भिड़ंत इससे पति पत्नी और दूसरा बाइक चालक सुजीत पुत्र श्यामलाल इसी गांव का निवासी है।

वह भी गिरकर घायल हो गया सुजीत की बाईक छतिग्रस्त हो गई घायल पति पत्नी और सुजीत को भी उपचार के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार चल रहा है दोनों घायल खतरे से बाहर हैं! खबर लिखे जाने तक दोनों की तरफ से अभी पुलिस कोई शिकायती पत्र नहीं की गया है।

By