उत्तर प्रदेश कासगंज जिले के सहावर थाना क्षेत्र के बेहटा गाँव मे एक अजीब वाक्य पेश आया। हुआ कुछ इस तरह की कुछ दिन पूर्व बेहटा गाँव की रेलवे फाटक के समीप लावारिश हालत में एक बालक मिला था। जो कुछ समय पहले तक लावारिश था अचानक उस बालक के दो परिवार दावेदार निकल आये। एक फूल दो माली, वाली कहावत सामने आने से मामला पेचीदा हो गया।

असमंजस में फंसी चाइल्ड लाइन ने बच्चे को शिशु गृह आगरा पहुँचा दिया है। दोनों परिवार बच्चे पर अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे है। एक परिवार घर से भागा हुआ अमित बता रहा है। तो वही दूसरा परिवार मेले में खोया हुआ मयंक बता रहा है। इस कंडीसन में चाइल्ड लाइन ने बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिशु गृह आगरा पहुँचा दिया है। अब बच्चे का डीएनए रिपोर्ट से होगा बच्चे के असली माता- पिता का फैसला।

By