उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस की तैयारियों के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों हेतु पत्रकार वार्ता का आयोजन जिला कार्यालय में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रुद्र मिश्रा ने बताया कि आगामी 17 सितंबर को समूचे जनपद के चार स्थानों पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। बताया कि लगभग 500 रक्तदानियों का रजिस्ट्रेशन अब तक किया जा चुका है जिले के युवाओं में रक्तदान के प्रति उत्साह चरम पर है। लक्ष्य रहेगा की जनपद में रक्त संग्रहण की कैपेसिटी को पूर्ण किया जा सके। बताया कि सदर एवं अयाह शाह विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं का रक्तदान सदर अस्पताल में किया जाएगा। बिंदकी एवं जहानाबाद के कार्यकर्ताओं हेतु रक्तदान शिविर बिंदकी सीएचसी लगाया जाएगा। वही खागा में रक्तदान शिविर खागा सीएचसी में लगेगा तथा हुसैनगंज विधानसभा के कार्यकर्ताओं हेतु शिविर हथगाम सीएचसी में लगाया जाएगा।
इस कार्यक्रम हेतु समस्त विधानसभाओं से प्रभारियों को भी जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी है। जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि सदर विधानसभा संयोजक एवं सह संयोजक क्रमशः शुभम त्रिपाठी एवं सुयश गौतम, हुसैनगंज विधानसभा से गौरव अग्रहरी एवं सौरभ अवस्थी, खागा विधानसभा से विमलेश पांडे एवं उत्कर्ष जयसवाल, अयाह शाह विधानसभा से ऐश्वर्य सिंह चंदेल एवं सत्यम बाजपेई, बिंदकी विधानसभा से आशीष तिवारी एवं कोमल सिंह तथा जहानाबाद विधानसभा से रोहित उत्तम एवं शिवा गुप्ता को रक्तदान संबंधित पूर्ण जिम्मेदारियां निर्वाहन किए जाने की बात कही। प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री प्रसून तिवारी एवं जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रहरी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शिवम कुमार एवं नगर अध्यक्ष किशन शुक्ला भी मौजूद रहे।