उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर बक्शपुर डूडा कालोनी की निवासनी गुलनाज पत्नी स्वर्गीय सगीर ने जिले के आला अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र में प्रार्थनी ने आकाश तिवारी पर अपनी पुत्री समरीन गलत पर गलत नज़र रखने, छेड़छाड़ करने और आतेजाते गन्दी गन्दी आवाजाकसी करने के साथ 09/09/2022 को प्रार्थिनी की पुत्री समरीन दुकान से समान लेने गई थी वहाँ आकाश तिवारी ने उसकी पुत्री का हाथ पकड़ कर छेड़खानी किया प्रार्थिनी की पुत्री रोते हुए घर पहुंची और आप बीती माँ को बताया। प्रार्थिनी शिकायत करने आकाश तिवारी के घर गई तो वहाँ आकाश तिवारी ने पार्थिनी को गली गलौज करते हुए धक्का दे दिया। वही मोहल्ला निवासी राजेन्द्र ने बीच बचाव कराने लगा तभी आकाश तिवारी का भाई अमन तिवारी और उनका पिता अनुराग तिवारी सबने मिलकर उनके साथ मारपीट किया।

आकाश तिवारी अपने आपको पत्रकार बता कर मोहल्ले में रौब झाड़ता है। पुलिस से भी उसकी सांठ गांठ होने के कारण प्रार्थिनी के दोनों पुत्रों व बीच बचाव करने वाले राजेन्द्र का 151 में चालान करवा दिया। प्रार्थिनी तीनो की ज़मानत करवानी पड़ी उसके बाद प्रार्थिनी व उसके पुत्रो को धमकी भी दिया की अबकी बड़े केश में फ़साएगे 11/08/ 2022 को समय 11 बजे के लगभग प्रार्थिनी के घर पर आकाश तिवारी, अमन तिवारी के पिता अनुराग तिवारी आकाश तिवारी की माँ रामा देवी इनके साथ बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद के 50 से 60 लोग प्रार्थिनी के घर मे जबरन घुस कर तोड़फोड़ करने लगे साथ ही प्रार्थिनी को भी मारापीटा उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करते हुए धमकी देते रहे कि मोहल्ले को छोड़कर चली जाओ नही तो जान से मार देंगे। जाते समय घर का दरवाजा व सारा सामान तोड़ कर चले गए। जिसकी सूचना प्रार्थिनी की पुत्री ने 112 नम्बर पर डायल कर पुलिस को दिया।

परन्तु कोई कार्यवाई नही हुई, प्रार्थिनी थाना कोतवाली भी गई वहाँ भी कोई कार्यवाई नही हुई। उल्टा थाना कितवाली की पुलिस ने प्रार्थिनी की पुत्रो को पकड़ कर बन्द कर रखा है। प्रार्थिनी को डर है कि उनके पुत्रो को कही किसी झूंठे मुकदमे में न फसा दिया जाए। जिले के आला अधिकारियों से निसपक्ष जाँच कर न्याय दिलाने की माँग की है। पार्थिनी की पुत्री ने बताया मोहल्ले में एकलौता मेरा मुस्लिम परिवार है। इस लिए हम लोगों को मोहल्ले से भगाने के लिए आकाश तिवारी व उनका परिवार आये दिन हमारे साथ छेड़छाड़ की घटना करता है। और विरोध करने पर पत्रकार होने के चलते हमारे घर वालो व सहयोग करने वालो पर फर्जी केश लगवा देता है। उसी का नतीजा है जी हमारे दो भाइयों को कल से पुलिस कोतवाली में बैठाले हुए है किसी न किसी केश में जेल भेज देंगे।

By