उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले की सैनी कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी। चोरी के सामान के साथ पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश में क्षेत्राधिकारी सिराथू के केजी सिंह के देखरेख में सैनी कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की मिली सूचना पर छापेमारी में भड़ेहरी पॉवर हाउस के पास से तीन शातिर चोरों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चोरों के पास से चोरी के 10 मोबाइल, दो मोटर साइकिल, एक गैस सिलेंडर बरामद किया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीनों शातिर चोर जिले के ही निवासी हैं।

वही अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने सैनी थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया की पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के चोर है। काफी समय से पुलिस को इनकी तलाश थी। इनको पकड़ने के लिए मुखबिरो का जाल बिछाया गया था। सूचना मिलते ही दबिस देकर इनको गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों शातिर चोरों के खिलाफ संबंधित धारा में लिखा पढ़ी कर जेल भेजा दिया है।

By