उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गाँव की मोड़ ओवर ब्रिज के समीप रोड हदशे में एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के हाजीपुर गाँव निवासी कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ राजू का 27 वर्षीय पुत्र राम जी तिवारी उर्फ श्रयन्स तिवारी की संदिग्ध अवस्था मे कल्यानपुर मौहार गाँव की मोड ओवर ब्रिज के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के मामा रज्जन द्विवेदी ने बताया कि मृतक अपनी मौसी सोनी देवी के घर सौह गया था। वही से अपने घर वापस लौट रहा था तभी रास्ते मे हादशे का शिकार हो गया है। मौत की खबर जब घर पहुंची, तभी से मृतक की बहन और माँ सुभद्रा देवी का रोरो कर बुरा हाल है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By