उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अवगासी रोड सुकेती गाँव के आगे इन्द्रो पुल से पहले तेज रफ्तार लोडर स्कूटी को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे स्कूटी सवार दो बहने घायल हो गयीं, घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शांखा गाँव निवासी गुलाब चंद की 22 वर्षीय पुत्री अज़ना अपनी छोटी बहन 20 वर्षीय रचना को स्कूटी पर सवार कर बाँदा जनपद पण्डित जवाहर लाल महा विद्यालय एलएलबी का पेपर दिलाने जा रही थी।

जब उसकी स्कूटी अवगासी रोड पर सुकेती गाँव के बढ़ी तभी इन्द्रों पुल से पहले बाँदा की ओर से आ रहा लोडर उसकी स्कूटी को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे दोनों बहनें घायल हो गयीं। घटना की सूचना स्थानियो ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स इलाज के लिए दोनो बहनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर रचना को उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए अंजना को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By