उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के कनशाही गाँव के समीप खेतो की सिंचाई कर रहे किसान की सन्दिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कनशाही गाँव निवासी स्व. शिव दर्शन का 49 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार सोनकर गाँव के समीप स्थित खेतो की सिंचाई करने गया था। तभी सन्दिग्ध अवस्था मे उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई। जब तक परिजनों को जानकारी होती उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। परिजन जब खेत गए तो देखा वह मृत अवस्था मे पड़ा है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र मनीष ने बताया की पिता खेत मे पानी लगाए थे। वही इनकी मौत हो गई जिसकी जानकारी हम लोगो को हुई तो जाकर देखा तो पिता मृत अवस्था मे पड़े हुए थे। बेटे ने पिता की ठंड लगने से मौत होने की आशंका ज़ाहिर की है। मृतक खेती किसानी करता था उसके दो पुत्री व एक पुत्र है जिनका रोरो कर बुरा हाल है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
