उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के अंदौली रोड पावर हाउस के सामने शनिवार की शाम ट्रक की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार पुजारी की मौत हो गई। घटना कर भाग रहे चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर वैधानिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के टीसी गांव निवासी शिवभजन द्विवेदी का 60 पुत्र रमेश द्विवेदी पुजारी है। बताया जाता है कि आज शाम पूजा कर साइकिल से घर वापस जा रहा था। जैसे ही वह राधानगर पावर हाउस के सामने पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानियो ने समाज सेवी अशोक तपस्वी को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे समाज सेवी वृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत पुजारी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
