उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग में आज दोपहर को अपना ही खून बना खून का प्यासा। एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता पर जान लेवा हमला कर उसको घायल कर फरार हो गया। जिसकी सूचना घायल पिता ने पुलिस को दिया तो पुलिस घायल अवस्था मे उपचार व मेडिकल के लिए असप्ताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग निवासी स्व. राम भरोसे विश्वकर्मा के 55 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार विश्वकर्मा को खून से लतफत घायल अवस्था मे पुलिस आज दोहर को जिला अस्पताल इलाज व मेडिकल के लिए लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर इलाज कर वैधानिक कार्यवाई कर रहे है।
वही मीडिया से राकेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया हमारी थरियांव कस्बे में ट्रैक्टर ट्राली इंडस्ट्रीज़ नामक फर्म है। जिसको हमने बनाया है पहले हम देखते थे अब उसकी देख रेख सात वर्षों से हमारा पुत्र शिवम विश्वकर्मा करता है। उस फर्म का सारा हिसाब भी वही रखता है। हमारे दो पुत्र थे एक का बिमारी के चलते स्वर्ग वास हो चुका है। उसकी पत्नी कम उम्र में ही विधवा हो गई जो आज भी हमारे साथ रहती है। हम उसकी शादी दूसरी जगह कानपुर में तय कर दिया है। शादी करने के लिए पैसों की ज़रूरत थी तो हमने अपनें बड़े पुत्र शिवम विश्वकर्मा से पैसे की माँगे तो उसने देने से इंकार कर दिया तो हमने अपने द्वारा बनाई गई फर्म का उससे हिसाब माँग की तुम अकेले मालिम नही हो हमारे दो पुत्र है तो दोनों फर्म में हकदार है।
बस इसी बात को लेकर उसने तैश में आकर सामने रखी मेज का मोटा जाँच उठाकर हमारे सिर पर पटक कर फरार हो गया। अचानक हुए हमले से मेरा सिर फट गया और मैं खून से लतफत हो गया। जिसकी सूचना पुलिस को दिया तो पुलिस इलाज व मेडिक्ल के लिए यहां लेकर आई है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
