उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव गाँव के समीप से चोरी हुए कन्टेनर को पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर बरामद करने कामयाब हुई है। बताने चले कन्टेनर में AC लदी हुई थी जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए थी। उस कंटेकर को पुलिस ने AC व चोरो सहित बरामद कर लिया। पकड़े गए दोनो चोरो एक 33 वर्षीय रामजी सिंह व दूसरा 37 वर्षीय सोनू सिंह निवासी विक्रमपुर थाना सरांय ममरेज जिला प्रयागराज के है। कन्टेनर को चोरी कर उसमे लदी हुई AC को कही बेचने की योजना बनाते समय पुलिस ने समय से दबिस देकर माल सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वही सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कल रात आदर्श तिवारी जो चिल्ला प्रयागराज के रहने वाले है उन्होंने सदर कोतवाली में एक तहरीर दिया कि एक कन्टेनर जिसमे 332 AC लदे हुए थे किसी ने कन्टेनर सहित चोरी कर लिया है। पुलिस तुरन्त एक्टिव हुई और कई टीमें बनाकर चेकिंग सुरु किया जिसमें कुच ही घंटों में मय AC सहित कन्टेनर को बरामद कर लिया। और कन्टेनर को चोरी करने वालो को गिरफ्तार कर लिया।