उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोचनपुर गाँव के समीप रोड पार कर रहे मजदूर को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। बाइक की टक्कर से मजदुर घायल हो गया घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के टिशाही खुर्द गाँव निवासी स्व. छिटानी का 65 वर्षीय पुत्र घुरूदीन जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
रोज की भांति आज भी वह काम के शिलसिले से कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोचनपुर गाँव के समीप गया था। तभी रोड पार करते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसको ज़ोरदार टक्कर मार दिया। बाइक की टक्कर लगने से घुरुदीन घायल हो गया तो घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स की दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने इलाज के लिए उसको जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर भर्ती कर इलाज कर रहे है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
