उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के सगुनापुर गाँव में बीती रात सोते समय जलकर बृद्ध की मौत हो गई। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सगुनापुर गाँव निवासी स्व. कल्लू यादव का 60 वर्षीय पुत्र नन्हे यादव बीती रात आग पलंग के नीचे रखकर सोया था। तभी आग ने कपड़ो मे पकड़ लिया जिससे बृद्ध की जलकर मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र वेद प्रकाश व भाई प्रेम शरण ने बताया की यह रोज की भांति खेतो से लौटकर घर आये और आग जला कर तापने लगे और सोते समय बची हुई आग को पलंग के नीचे रखकर सो गए। उसी आग ने बिस्तर में पकड़ लिया जिससे जलकर इनकी मौत हो गई है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By