उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गाँव के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार किशोरी घायल हो गई। परिजनों को जानकारी हुई तो घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लौकन खेड़ा गाँव निवासी राजेश की 14 वर्षीय पुत्री बिटोल आज सुबह साइकिल पर सवार होकर एनएच 2 पर स्थित पेट्रोल पम्प खेतो की सिंचाई के लिए डीजल लेने जा रही थी।
जब वह रेवाड़ी गाँव के समीप पहुंची तभी ट्रैक्टर ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दिया। ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सावार बिटोल घायल हो गई। परिजनों को हादशे की जानकारी हुई तो सरकारी 108 एम्बुलेन्स को घटना की सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने घायल अवस्था मे किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
