उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवइ गाँव के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने बारात की रोड लाइट लेकर जा रहे किशोरों को टक्कर मार दिया। जिसमें एक किशोर की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन किशोर घायल हो गए जिनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मवई से बारात थाना क्षेत्र के झारखंडी बेला गाँव जानी थी।

जिसमे सत्रुघ्न का डीजे बुक था बारात में डीजे की रोड लाइट को उठाने के लिए शिवपुर मजरे बाबा का पुरवा गाँव निवासी माथुर के 14 वर्षीय पुत्र नितेश व गाँव निवासी राजेश कोरी का 14 वर्षीय पुत्र सूरज कोरी और गनेशपुर गाँव निवासी विजय पासवान का 15 वर्षीय पुत्र सचिन पासवान व गाँव निवासी राम चंद शाहू का 15 वर्षीय पुत्र आयुष शाहू रोड लाइट उठा कर चल रहे थे।

तभी तेज रफ्तार पिकअप ने चारों को टक्कर मार दिया। जिसमें नितेश की मौत हो गई और तीन किशोर घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची सरकारी 108 एम्बुलेन्स घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर आयुष को उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए सूरज और सचिन को भर्ती कर इलाज कर रहे है।

अब सवाल उठता है की डीजे संचालक सत्रुघन के खिलाफ बाल श्रम की कार्यवाई होगी या नही जिसने अधिक पैसे बचाने के लिए नाबालिग किशोरों को डीजे की रोड लाइट उठाने के लिए लगाया हुआ था। हादसा होने पर जिसमे एक किशोर की जान चली गई और दो किशोर घायल हो गए है जिसमे एक कि हालत गम्भीर है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By