उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के डिहवा सलेमपुर गांव के समीप एक युवक अलाव की आग से गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसको उपचार के लिये नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया तो डॉक्टर ने उसको रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के डिहवा सलेमपुर गांव के समीप लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक ठंड से बचाव के लिए अलाव के समीप सो गया।

सोते समय अलाव की आग ने युवक के कपड़ो को अपनी चपेट में ले लिए। जिससे युवक गम्भीर रूप से झुलस गया जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो उसको इलाज के लिए हथगांम सीएचसी पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स के एमटी रामु वर्मा व पायलेट शैलेन्द्र कुमार के द्वारा उसको जिला अस्पताल भेज दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद उसको कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर करने की बात कर रहे है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By