उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के इसकुरी भोगलपुर गाँव के समीप स्थित ऑटो गैरेज में एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन घुस गया। जिससे गैरेज में मौजूद दो लोग घायल हो गए। घायल अवस्था मे दोनो को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के तेंउजा गाँव निवासी रामरंगी का 25 वर्षीय पुत्र मोहित शर्मा बीती शाम कोतवाली क्षेत्र के इसकुरी भोगलपुर गाँव मे स्थित ऑटो गैरेज में अपनी बाइक की सर्विस कराने गया था। उसी गैरेज में गाँव निवासी राजेन्द्र कुमार का 15 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार मकैनिक का काम शीख रहा था। रितेश ने जब अपने गाँव निवासी को गैरेज में देखा तो तुरन्त उसकी बाइक की सर्विस करने में जुट गया।

तभी उसी समय चार पहिया वाहन UP 78 DF 5128 अनियंत्रित होकर गैरेज में घुस गया। जिसमें मोहित कुमार व रितेश कुमार दोनो घायल हो गए घायल अवस्था मे दोनो को इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By