उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोरईया गाँव के समीप खेत मे काम कर रहे किसान की ज़हरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कोरइया गाँव निवासी स्व. भिक्खु का 65 वर्षीय पुत्र राम धीरज गांव के समीप स्थित खेत में काम कर रहा था।

तभी उसको किसी ज़हरीले कीड़े ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र अनिल ने बताया कि पिता खेत में काम कर रहे थे। तभी उनको किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। वह खेत मे पड़े थे जब हम लोगो को जानकारी हुई तो जाकर देखा तो इनकी मौत हो चुकी थी।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By