उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र में एक यूपी पुलिस एसआई की बीमारी से इलाज के दौरान मौत की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के धमिना गाँव निवासी स्व. सूरज पाल यादव का 43 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार सिंह यूपी पुलिस में एसआई के पदपर महोबा जनपद के चरखारी थाने में तैनात था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई कल्याणी सिंह ने बताया कि मेरा भाई कैंसर की बीमारी से पिछले 2 वर्षो से ग्रसित था जिसका इलाज बॉम्बे से चल रहा था। पति की बीमारी से उसकी पत्नी निधी मानसिक तनाव में रहा करती थी जिसके चलते 2 माह पूर्व उसका देहांत हो चुका है। अब मृतक के एक पुत्र है जिसके सिर से माता पिता का साया ऊठ गया है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
