उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस के समीप एनएच 2 पर छोटा हाथी लोडर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार घायल हो गया तो घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के चक अब्दुल्लापुर गाँव निवासी अमर सिंह का 42 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार बाइक पर सवार होकर किसी काम से कानपुर जनपद गया था।

बीती शाम जब वह वापस अपने घर जा रहा था। तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस के समीप छोटा हांथी लोडर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार राकेश घायल हो गया घटना की सूचना स्थानियो ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By