उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि समस्त मुंशी / मौलवी (सेकेण्डरी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी), कामिल एवं फाजिल स्तर के मान्यता प्राप्त मदरसों को सूचित किया जाता है कि उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद की परिक्षाएं दिनांक 13.02.2024 से 21.02.2024 के मध्य सम्पन्न होनी है। रजिस्ट्रार / निरीक्षक उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद 704, जवाहर भवन लखनऊ के पत्र संख्या-3345 / म० शि० प० /2023-24 दिनांक 02.02.2024 द्वारा अवगत कराया गया कि परीक्षा वर्ष 2024 के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, डेस्क स्लिप एवं उपस्थिति पत्रक मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन जारी कर दिये गये हैं। मदरसों द्वारा अपने लॉग इन से प्रवेश पत्र Download करते हुये मदरसा प्रधानाचार्य द्वारा अपने हस्ताक्षरोंपरान्त सम्बन्धित परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराये जाय तथा डेस्क स्लिप एवं उपस्थित पत्रक परीक्षा केन्द्र की लागिन पर उपलब्ध है। जिसको परीक्षा केन्द्र द्वारा स्वयं डाउनलोड कर लिया जाय तथा परीक्षा केन्द्र द्वारा अपनी लॉग इन से परीक्षा पाली की समाप्ति के उपरान्त मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जायेगी परीक्षा केन्द्रों का प्रारम्भिक पासवर्ड (Initial Password) उपलब्ध करा दिया गया है। जिसको केन्द्र व्यवस्थापक तत्काल अपडेट कर लें। उपरोक्त के क्रम में सम्बन्धित मदरसे परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र Download कर ससमय वितरित कर दें।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
