उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गाँव के समीप एनएच 2 पर अचानक रोड पर ट्रक सामने आजाने पर उससे बचने के प्रयास में मैजिक गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिसमें 6 लोग घायल हो गए एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई तो उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गूंझी गाँव निवासी एक ही परिवार के 7 लोग शहर के राधा नगर थाना क्षेत्र में एक शादी सामारोह में सामिल होने आये थे। आज वह सभी एक मैजिक गाड़ी पर सवार होकर वापस घर जा रही थे। जब उसकी गाड़ी एनएच 2 पर रेवाड़ी गाँव के ओवर ब्रिज के समीप पहुंची तभी मैजिक के सामने अचानक ट्रक आ गया।

उससे बचने के प्रयास में मैजिक डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिसमे गजराज की 45 वर्षीय पत्नी सुखराना, रमाकांत की 35 वर्षीय पत्नी विनीता, सूरज की 60 वर्षीय पत्नी रामकुमारी, रमाशंकर की 38 वर्षीय पत्नी शांती देवी, ब्रिजेश का 6 वर्षीय पुत्र कौशिक व ब्रिजेश की 30 वर्षीय पत्नी सुनीता उर्फ गुड्डन सभी घायल हो गए। वही ब्रिजेश कुमार की 30 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घटना की सूचना हाइवे पेट्रोलिग को हुई तो तुरन्त हाइवे पेट्रोलिंग के डॉक्टर श्वेतांश कुमार एम्बुलेन्स के पायलट जितेंद्र कुमार सिंह व सहयोगी मोनू कुमार को लेकर मौके पर पहुंचे। और गम्भीर रूप से घायल सुनीता देवी को हाइवे की एम्बुलेन्स से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वही मैजिक चालक सर्वेश यादव ने बताया कि मैजिक में चालक सहित सात लोग सवार थे। सभी सवारी एक ही गांव की निवासी हैं। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बचने के कारण मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने बताया कि पांच घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। एक महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। टक्कर की कोई बात सामने नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By