उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा ओवर ब्रिज के समीप 4 फरवरी को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक 46 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही थी। शिनाख्त होने पर आज उसके शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया। जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के तुरपट्टी थाना क्षेत्र के छोछू गाँव निवासी गमहा प्रसाद का 46 वर्षीय पुत्र नन्दू को मलवा थाना क्षेत्र के एनएच 2 सौरा ओवर ब्रिज के समीप अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। वाहन की टक्कर से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके चलते उसकी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास में लगी थी। वही शिनाख्त होने पर आज शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र सागर ने बताया कि पिता जी 25 वर्षो से मलवा थाना क्षेत्र के सौरा में स्थित बांके इंड्रस्टीज में काम करते थे। रविवार को सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
