फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार साले-बहनोई घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शाई गाँव निवासी धीरज शुक्ला व शोनु त्रिवेदी बीती शाम बाइक पर सवार होकर कस्बे से घर लौट रहे थे तभी बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घायल अवस्था मे दोनो को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है। वही परिजनों ने बताया धीरज व उसका बहनोई शोनू दोनो बीती शाम घर से बिंदकी कस्बा बाइक खरीदने कस्बे गए थे। जब वह बाइक खरीदकर घर वापस लौटने लगे तभी कस्बे में ही बोलेरो ने उनकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें दोनो घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
