उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी.इंदुमती ने कैम्प कार्यालय में प्रभारी अधिकारी नोडल के साथ निर्वाचन संबंधी बैठक की। उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शिता के साथ मतदान संपन्न कराना होगा। उन्होंने कहा कि सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने बूथों, आने जाने वाले रास्ते आदि को देख ले जो कमियां हो, को निर्वाचन पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाय।

चुनाव में जिन एप का प्रयोग किया जाना है उनका विधिवत अध्ययन कर लिया जाय, जिससे किसी प्रकार की समस्या न आए। सी–विजिल, ईएमएस, ईएसएमएस, एनकोड, एसओपी, मार्क पोल, वर्नेबल बूथ, वेब कास्टिंग बूथ आदि के बारे में अधिकारियो से जानकारी ली साथ ही उक्त के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार में प्रयोग में लाई गई वस्तु को एसओपी के माध्यम से नष्ट करा दिया जाय और उसका प्रमाण पत्र भी दे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा, एसओसी चकबंदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, एआरटीओ, जिला सूचना अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share