उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहा है युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजन इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। घायल के भाई राकेश से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी सुरेश कुमार का 25 वर्षीय पुत्र राजेश जो बिंदकी कस्बे की गल्ला मंडी में पल्लेदारी करता है। बीती रात वह काम से फुरसत होकर अपने घर जा रहा था। तभी सब्जी मंडी के समीप अज्ञात वाहन उसको टक्कर मारते हुए निकल गया।

जिससे राजेश रोड पर गिरकर घायल हो गया और रात भर वही घटना स्थल पर घायल अवस्था में पड़ा रहा। सुबह जब रोड से निकले एक ई-रिक्शा चालक परिचित ने उसको वहां पर पड़ा देखा तो अपने रिक्से पर सवार कर उसको उसके घर पहुंचाया। उसके बाद परिजन इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए सरकारी 108 एंबुलेंस से रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

