उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज करूणा जीवन ज्योति नर्सिंग होम सिविल लाइंस में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिले में पहली बार पोलैण्ड तकनीकि वाली लेज़र मशीन का उद्घाटन किया। यह पोलैंड तकनीति से बनी 1470 nm एक ऎसी मशीन है जिससे द्वारा महिलाये शारीरिक कमियों के बिना ऑपरेशन, बिना बेहोशी के सिर्फ डे केअर फैकल्टीज, जिसमे हॉस्पिटल में भर्ती होने की जरूरत नही है।

डॉ अमित मिश्रा एवं डॉ अर्चना मिश्रा ने बताया कि इस मशीन के द्वारा पायलोनिदल साइनस वेरीकोस वैन्स (पैरो के नसों का फूलना) पाइल्स ( बवासीर) फ़िशर (नासूर) भगंदर, आदि के इलाज व ऑपरेशन की सुविधा, महिलाओ में सफेद पानी का इलाज, वैजाइनल ड्राइनेस को कम करना, शरीर मे गांठे पड़ना, अनचाहे मस्से को निकालना, बार बार मूत्र का आना, कंट्रोल न कर पाना, खासते छीकते हँसते हुए में मूत्र का आ जाना, प्रशव के बाद योनि मार्ग में आये ढीलेपन को पूर्वत करना जैसी बीमारियों का अब जनपद में उपचार की सुविधा उपलब्ध है।

केंद्रीय मंत्री ने डॉ अमित मिश्रा एवं डॉ अर्चना मिश्रा को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद में ऐसीतकनीति की प्रथम मशीन इस प्रतिष्ठित नर्सिंग होम में आरम्भ होने से जनपद के निवासियों को अब बिना किसी तकलीफ के, बिना चीरा के ऑपरेशन से राहत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने डॉ अमित मिश्रा एवं डॉ अर्चना मिश्रा के साथ भर्ती मरीजो को फल का वितरण किया। इस अवसर पर नर्सिंग होम के डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ एवं मैनेजमेंट टीम मौजूद रही।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share