उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बिन्दकी के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 55/2024 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोर को प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ आरोपी थाना क्षेत्र के कस्बे की मूलचन्द गली निवासी हरि सिंह का 22 वर्षीय पुत्र छोटू उर्फ राज सिंह को एक अदद मोबाइल वीवो कम्पनी का नीले रंग का और एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 के साथ थानां क्षेत्र के करचलपुर गांव से पहले अमरुद की बाग के पास रोड़ के किनारे से चोरी हुए वीवो कम्पनी का मोबाइल IMEI नम्बर 1.865752056903099 IMEI नम्बर 2. 865752056903081 के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद नियमानुसार आवश्यक व विधिक कार्यवाई कर न्यायालय भेजा गया। आरोपी का अपराधिक इतिहास है उसके विरुद्ध जहानाबाद थाने व औंग थाने में केश दर्ज है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

